काशीपुर, जनवरी 31 -- शुक्रवार को बेरिया रोड स्थित एसडीएम कार्यालय के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूली छात्रा को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं लोगों की मदद से घायल छात्रा को स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वार्ड नंबर 13 की राजीव कॉलोनी निवासी स्कूली छात्र संजना पुत्री अनिल कुमार सुबह 9 बजे स्कूल पढ़ने के लिए पैदल बेरिया रोड पर जा रही थी कि बेरिया दौलत की ओर से तेज गति से आ रही एक बाइक ने संजना को जोरदार टक्कर मार दी। इससे संजना गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सक ने घायल छात्रा का उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...