रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- बाजपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित एक पेंटर की दुकान से बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत की है। गांव महेशपुरा निवासी अरुण सैनी पुत्र हरिओम सैनी की पेंटर की दुकान गांव कनोरी नेशनल हाईवे किनारे स्थित है। शुक्रवार को अरुण अपने घर से दुकान पर आया था उस समय अरुण किसी वाहन का काम कर रहा था इस दौरान अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर मोटरसाइकिल लेकर वहां से दोराहा की ओर फरार हो गए। चोरों की बाइक ले जाते हुए एक सीसीटीवी कैमरे में फुटेज कैद हुई है। पीड़ित ने दोराहा पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दोराहा पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...