काशीपुर, नवम्बर 10 -- बाजपुर, संवाददाता। किसानों ने सोमवार को एसडीएम डा. अमृता शर्मा के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। इसमें किसानों ने धान तोल व पोर्टल खोले जाने, गन्ना मूल्य पांच सौ प्रति कुंतल घोषित करने और चीनी मिल का पेराई सत्र जल्द शुरू करने की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा की अगुवाई में किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं किसानों ने ज्ञापन देकर बताया कि क्षेत्रीय किसानों के बार-बार अनुरोध करने के बाद भी धान पोर्टल की लिमिट में बढ़ोतरी नहीं करने से किसानों के धान की तोल नहीं हो रही है। किसान कई-कई दिन से अनाज मंडियों में पड़े हैं। मजबूरन किसानों को औने-पौने दामों में धान की फसल को बेचने के लिए विवश होना पड़ रहा है। जिससे...