काशीपुर, अक्टूबर 10 -- बाजपुर। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में गर्भवती महिला समेत 3 लोग घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। केलाखेड़ा के ग्राम लंकुरा निवासी धर्मवीर अपनी गर्भवती पत्नी पूजा और ताऊ नंदलाल के साथ पत्नी का उपचार कराने बाइक से बाजपुर के सीएचसी आ रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर लेवड़ा पुल के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने धर्मवीर की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे धर्मवीर, उसकी पत्नी पूजा और ताऊ नंदलाल घायल हो गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को निजी वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं मार्ग दुर्घटना के बाद दूसरा बाइक सवार व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...