काशीपुर, अगस्त 13 -- बाजपुर, संवाददाता। पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद अब बाजपुर कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर धरातल पर उतर आ गई है। कांग्रेस के दिग्गज पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा सोनू ने अपनी ही पार्टी के किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी पर तीखा जुबानी हमला बोला है। जितेंद्र शर्मा ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि लाडी ने पार्टी को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बीते चुनाव में उन्होंने जिला पंचायत सीट टांडा आजम और गांव बाजपुर में जितेंद्र शर्मा व उनकी मां कैलाश रानी शर्मा के विरोध में काम किया। कहा कि लाडी उत्तराखंड में कांग्रेसी हैं और यूपी में जाकर भाजपाई हो जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग इनके साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में नहीं गए उनसे चुन चुनकर बदले लिए जा रहे हैं। जितेंद्र शर्मा जयचंद :ला...