काशीपुर, जनवरी 9 -- बाजपुर, संवाददाता। पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात एनएच 74 स्थित एक ढाबे में छापेमारी कर 1.32 किलो अफीम बरामद की। पुलिस ने आरोपी ढाबा संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को सीओ विभव सैनी ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को दोराहा चौकी क्षेत्र में स्थित संधू ढाबे पर अफीम बेचे जाने की सूचना मिल रही है। इस पर गुरुवार देर रात को दोराहा चौकी इंचार्ज जगदीश चंद्र तिवारी ने एएनटीएफ और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ एनएच 74 स्थित संधू ढाबे पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को ढाबे से 1 किलो 321 ग्राम अफीम बरामद हुई। वहीं टीम ने ढाबा संचालक शास्त्री नगर वार्ड नौ केलाखेड़ा निवासी दामोदर लाल शर्मा और उनके साथी स्वार यूपी निवासी नवल किशोर को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि आरोपी कहा से अफ...