काशीपुर, फरवरी 22 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को नैनीताल रोड पर एक कार ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, गनीमत रही कि कार में सवार लोगों को चोट नहीं आई। ग्राम नमूना निवासी जगसीर सिंह अपने परिजनों के साथ शनिवार सुबह तड़के विवाह समारोह के लिये अपनी कार से पंजाब जा रहा था कि नैनीताल रोड पर डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने वाली ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से जगसीर सिंह ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि कार में सवार जगसीर सिंह और उसके परिजन बाल बाल बच गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जगसीर सिंह ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर चालक ने अचानक से सड़क पर ब्रेक लगा दिये तथा सड़क पर मटर का पानी पड़ा था जिससे उसकी कार स्लिप होकर ट्रॉली ...