काशीपुर, मई 25 -- बाजपुर, संवाददाता। रविवार को श्री रामभवन धर्मशाला में सेवा प्रकल्प उत्तराखंड द्वारा आयोजित 'बाल संगम 2025 कार्यक्रम हुआ। जिसमें जनजातीय बालक-बालिकाओं ने अपनी संस्कृति, संस्कार, साहस और प्रतिभा की अनुपम झलक प्रस्तुत की। यह कार्यक्रम गदरपुर, बाजपुर, रामनगर एवं सितारगंज के छात्रावासों से आए हुए बच्चों का एक सांस्कृतिक संगम था, जिसमें विविध प्रस्तुतियां जैसे लोकनृत्य, गीत, नाटक, मलखंब, योगासन एवं संस्कारों का मंचन अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम पंकज उपाध्याय, क्षेत्र संगठन मंत्री, अ. भा. वनवासी कल्याण आश्रम डालचंद ने संयुक्त रूप से किया। बच्चों की प्रस्तुतियों में थारू, बुक्सा, जम्मू एवं उत्तर-पूर्व भारत की जनजातीय सांस्कृतिक झलक, सितारगंज छात्रावास के बालकों द्व...