काशीपुर, सितम्बर 27 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को बाजपुर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी महेंद्र सिंह बोरा ने एबीवीपी की निकिता को 454 मतों के बड़े अंतर से हराया। निकिता को मात्र 166 मत ही मिले। जबकि महेंद्र को 620 मत प्राप्त हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी प्रियांशु को 489 मत मिले तथा एबीवीपी के लोकेश चौहान को 276 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर बलविंदर सिंह को 462 तथा एबीवीपी की गुनगुन को 261 वोट मिले। मतगणना के बाद चुनाव प्रभारी डॉ. अनिल सैनी ने विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की। सुबह 10 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। यहां अध्यक्ष उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर ही चुनाव होना था बाकी सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका था। तीन पदों पर 1486 छात्र-छात्राओं ने मतदान करना थ...