हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी। कुमाऊं विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय बाजपुर ने राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ को पांच रन से हराया। वहीं दूसरे मैच में राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर ने पाल कॉलेज हल्द्वानी को मात दी। पहले मैच में बाजपुर की टीम ने पहले खेलते हुए 18 ओवर में 118 रन बनाए। हल्दूचौड़ की टीम 114 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में रुद्रपुर ने 18 ओवर में दो विकेट पर 208 रन बनाए, जबकि पाल कॉलेज की टीम 103 रन ही बना सकी। मुख्य अतिथि दान सिंह कन्याल, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, विजय आर्या, राजेन्द्र कुमार , सुरेन्द्र सिंह रौतेला, रितेश बिष्ट, हितेन्द्र मेहता, देवेंदर सिंह, रतन सिंह, जीवन भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...