काशीपुर, मई 19 -- 53 छात्र-छात्राएं साक्षात्कार के लिये चयनित बाजपुर, संवाददाता। आईटीआई कॉलेज परिसर में सोमवार को अप्रेंटिस मेला कराया गया, जिसका शुभारंभ प्रशिक्षण एवं सेवायोजन कुमाऊं मंडल के संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल ने किया। छात्रों को संबोधित करते हुए मयंक ने कहा कि बाजपुर में मंडल का पहला सीआई सेंटर शीघ्र संचालित किया जाएगा। नए सत्र से संस्थान में नए वेबसाइटों, मशीनिस्ट टर्नर, टूल एंड डाई मेकर, ऑटोबॉडी, पेंटिंग में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश लिए जाएंगे। प्रधानाचार्य राजीव पुष्पांकर ने बताया कि मेले में स्पैक ऑटोमेटिक, युवा शक्ति फाउंडेशन, उमा शक्ति स्टील्स, पीएसबी पेपर, वरुण बेवरेज एवं टीवीएस जैसी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। बताया कि मेले में 53 छात्रों का साक्षात्कार के लिए चयन हुआ। यहां आनंद प्रसाद, शिवकुमार, आरसी पाल, राजूराम, नवनीत ...