काशीपुर, फरवरी 24 -- बाजपुर, संवाददाता। पहाड़ी कॉलोनी निवासी बाइक सवार अमित सनवाल पुत्र भुवन चंद सनवाल पर रविवार को मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने युवक को इलाज के बाद घर भेज दिया। जानकारी के मुताबिक अमित हल्द्वानी में ड्यूटी के लिए बाइक से जा रहा था। बरहैनी वन विभाग की चौकी के पास मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियां के हमले से घायल अमित को इलाज के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...