सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- सीतामढ़ी। बाजपट्टी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम बाबूनरहा गांव स्थित सरेह में पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने युवक आदित्य सिंह ठाकुर (25) की गोली मारकर हत्या कर दी। आदित्य डुमरा थाना क्षेत्र के बेली गांव निवासी सूर्य नारायण ठाकुर का पुत्र था। वारदात के बाद लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सूचना पर बाजपट्टी थानाध्यक्ष सुखबिंदर नैन ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कर घटना की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नरहा चौक पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। घटनास्थल से छह खोखे बरामद किए गए हैं। लोगों ने बताया कि आदित्य तीन दिन पहले ननिहाल आया था। शाम में टहलने के दौरान...