सीतामढ़ी, अक्टूबर 8 -- बाजपट्टी। अधवारा समूह की मरहा नदी के जलस्तर में वृद्धि से प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र में स्थित करीब आधे दर्जन गांव के सरेह में बाढ़ का पानी फैल गया है।जिस कारण कई एकड़ में लगी धान की फसल डूब गई है। इससे किसानों में निराशा का माहौल व्याप्त हो गया है। जलस्तर बढ़ने से भीखा, बाजितपुर, पटदौरा, महुआइन, भीखा टोला सहित सुरसंड प्रखंड के निकटवर्ती कुछ गांव का सरेह में पानी फैल गया है। वही भीखा से बाजितपुर जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ जाने के कारण उससे होकर आवागमन बाधित हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...