ओमप्रकाश सती। देहरादून, जनवरी 31 -- उत्तराखंड के कार्बेट नेशनल पार्क और राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल बाघ और हाथियों की बढ़ती आबादी के सामने छोटे पड़ रहे हैं। वर्ष 2000 में जितने क्षेत्र में एक बाघ रहता था आज वहां 14 से 17 बाघ हैं। ऐसे में बाघ अब नए ठिकाने खोज रहे हैं। वहीं,राजाजी पार्क में हाथियों की संख्या भी करीब तीन गुना बढ़ गई है। विशेषज्ञ इसे वन्यजीवों के संरक्षण की अनोखी मिसाल तो मानते हैं लेकिन मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ने के खतरे को लेकर चिंतित भी हैं। नए ठिकानों की तलाश में अल्मोड़ा, पौड़ी जैसे पहाड़ी जिलों में भी बाघों की मौजूदगी मिल रही है। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार 25 सालों में राज्य में बाघों की संख्या 166 से बढ़कर 560 पहुंच गई है। इसमें से 260 बाघ कार्बेट और 54 राजाजी पार्क और बाकी अन्य वन क्षेत्रों में हैं।60 वर्ग किमी है एक बाघ ...