दिल्ली, जनवरी 31 -- एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में एक दशक में बाघों की आबादी दोगुनी हो गई है और इससे दूसरे देश सबक ले सकते हैं.अन्य वैज्ञानिकों ने इस रिपोर्ट का स्वागत किया है लेकिन इसका सोर्स डाटा मांगा है.अंतरराष्ट्रीय पत्रिका "साइंस" में छपी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने यह सफलता बाघों को शिकार और हैबिटैट के नुकसान से बचा कर हासिल की है.साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया कि बाघों के लिए पर्याप्त शिकार उपलब्ध रहे, इंसानों और वन्य जीवों के बीच टकराव कम हो और बाघों वाले इलाकों में समुदायों का जीवन स्तर भी बढ़े.राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के अनुमान के मुताबिक भारत में 2010 से 2022 के बीच बाघों की आबादी करीब 1,706 से बढ़ कर लगभग 3,682 हो गई.इस अनुमान के मुताबिक दुनियाभर में जितने बाघ हैं, उनमें से 75 प्र...