बगहा, अक्टूबर 6 -- हरनाटाड़/जमुनिया, एसं। वीटीआर वन प्रमंडल एक के मंगुराहा, गोबर्धना वनक्षेत्र अंतर्गत सरेहो मे मवेशी चरा रहे किसानों को तीन दिनों में दो लोगों को अपना शिकार बनाने वाले बाघ को रेस्क्यू करने के लिए वीटीआर प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है।वीटीआर प्रशासन ने वनक्षेत्रों से सटे वनवर्ती गांवों के लोगों को सतर्कता बरतने के अपील के साथ ही बाघ की हर गतिविधियों पर नजर रख उसको रेस्क्यू करने के लिए पिंजरा मे बकरी, बछड़े को रख रहें हैं। बाघ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है तथा रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू वान, ट्रैकुलाइजर,जाल, पिंजरा आदि संसाधन के साथ ऑपरेशन तेज कर दिया गया है साथ ही मंगुराहा, गोबर्धना वनक्षेत्र से सटे दर्जनों गांवों में वनकर्मियों की टीम को तैनात कर माईकिंग के जरिए प्रचार प्रसार कर...