पीलीभीत, फरवरी 27 -- मुस्तफाबाद में बाघ मित्रों और वॉचरों को एमथ्रीएम व वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से किट प्रदान की गई। साथ ही पीटीआर को एक थर्मल ड्रोन उपलब्ध कराया गया। ताकि मानव वन्यजीव संघर्ष की आशंकाओं को समाप्त करते हुए मजबूती से निगरानी की जा सके। इस मौके पर संसथा के एश्वर्य महाजन, विश्व प्रकृति निधि के नरेश कुमार, वैशाली दीपिका वरनवाल, मनदीप, आशीष, अतुल, हर्षित ने भी पीटीआर की बेहतरी के लिए विचार रखे। प्रदान की गई किट में रेनकोट, टीशर्ट, ट्राउजर, पानी की बोतल रही। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि रिसोर्स सेंटर स्थापित करने के लिए संवेदनशील गांवों के पास विचार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...