बिजनौर, सितम्बर 13 -- बाजार के समीप घास चर रही गाय पर बाघ ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया। कॉर्बेट प्रशासन द्वारा घटना स्थल के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को बाघ ने कालागढ़ की नई कालोनी स्थित बाजार के समीप घास चर रही गाय पर हमला करके निवाला बना लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कालागढ़ रेंजर नन्द किशोर रूवाली ने गाय को छुट्टा पशु करार देते हुए लोगों को घटना स्थल से दूर रहने की हिदायत दी है। दूसरी ओर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के एसडीओ बिंदरपाल का कहना है कि गश्ती दल तैनात कर दिया गया है। शिकार करने के बाद हमलावर बाघ के वापस आने की संभावना के चलते घटना स्थल के इर्दगिर्द निगरानी बढ़ दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...