लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- पलिया तहसील के बसंतापुर कलां के गांव सेमरीपुरवा स्थित गन्ने के खेत में घात लगाकर बैठे बाघ ने आवारा सांड पर बाघ ने हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग मझगईं की टीम ने मौका मुआयना करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है। तीन दिन के अंदर बाघ का यह दूसरा हमला है। रविवार की देर शाम फरसहिया व सेमरीपुरवा बार्डर पर एक आवारा सांड पर बाघ ने हमला कर दिया था। सांड़ की आवाज सुनकर आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए थे जिसके बाद बाघ गन्ने के खेतों की ओर भाग गया था। वहीं मंगलवार को एक बार फिर बाघ ने दहशत फैला दी। ग्रामीणों के मुताबिक बसंतापुर कलां के गांव सेमरीपुरवा स्थित गन्ने के खेत में घात लगाकर बैठे बाघ ने खेत में मौजूद सांड पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि बाघ ...