बगहा, अक्टूबर 5 -- गौनाहा/जमुनिया, एसं। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के गोवर्धना वनक्षेत्र के बनहवा मटियरिया गांव के समीप बाघ ने एक चरवाहे भजन मांझी (40)को मार दिया है। घटना शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे की है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार बनहवा मटियरिया निवासी भजन मांझी अन्य चरवाहों के साथ भैंस चराकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच बाघ ने भजन पर हमला कर उसे जंगल की तरफ उठा ले गया। वन विभाग की टीम ने मृतक के शव को रात्रि करीब 9 बजे बरामद कर पुलिस को सौंप दिया। मटियरिया पुलिस ने जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणि ने बताया कि घटना स्थल पर वनकर्मियों की टीम को भेजा गया है। इस मामले में मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि दी जाएगी। विदित हो कि एक अक्टूबर को गौनाहा क...