लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- तहसील क्षेत्र के गांव फरसहिया में एक ग्रामीण की पालतू गाय ने अपना निवाला बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया। मामले की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जा पहुंची और मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। पलिया तहसील के गांव फरसहिया में गुरुवार की रात पहुंचे बाघ ने गांव निवासी रंपा देवी की पालतू गाय जो कि घर के पास घारी में बंधी हुई थी। बताया जाता है कि देर रात बाघ ने खुटे में बंधी गाय पर हमला बोल दिया और उसको मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही बाघ ने गाय पर हमला बोला वैसे ही गाय जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी। गाय की आवाज सुनकर परिवार वाले बाहर निकले और देखा कि बाघ ने गाय की गर्दन को पकड़ रखा था। परिवार वालों ने लाठी डंडे...