लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- पलियाकलां, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के बसंतापुर कलां के गांव खालेपुरवा में फिर बाघ ने हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया। बाघ का इसी क्षेत्र में यह तीसरा हमला है। मामले की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जा पहुंची और सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। पलिया तहसील के बसंतापुर कलां के गांव खालेपुरवा निवासी रामू पुत्र मोतीलाल के घर के पास बनी घारी में बंधी गाय को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। एक बार फिर बाघ के हमले की सूचना गांव वालों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया। गांव वालों ने बाघ के हमले की सूचना मझगई रेंजर अंकित कुमार सिंह को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने टीम ने मौका मुआयना कि...