सीतापुर, अगस्त 7 -- मछरेहटा। मछरेहटा क्षेत्र के बिजुवामऊ गांव के पास बुधवार को खेतों में बाघ ने जंगली सुअर को अपना निवाला बनाया। कई महीनों बाद एक बार फिर बाघ ने इलाके में अपनी आमद दर्ज करा दी है। बाघ की आमद से ग्रामीणों में एक बार फिर दहशत फैल गई। बुधवार की रात्रि बिजुवामऊ गांव के उत्तर दिशा में बंशीधर के खेत मे बाघ ने एक जंगली सुअर का अपना निवाला बनाया है। बाघ के हमले की सूचना इलाके में फैलते ही गांव व क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग डरे सहमे हुए हैं। वहीं, ग्रामीण बंशीधर ने बतया कि बुधवार रात्रि में सुअर कि आवाज सुनाई पड़ी तो गांव से खेत कि ओर चला तो लगा किसी जानवर ने हमला किया है। वह रात में डर के कारण वापस चला आया। वहीं, सुबह होते ही खेतों कि ओर पहुंचा तो देखा जंगली सुअर का आधा खाया हुआ शव पड़ा था। बाघ के पगचिह्न बने मिले जिससे माना जा...