लखीमपुरखीरी, अगस्त 20 -- मझगईं के झन्नापार मोहल्ले में सोमवार की रात एक बाघ ने घर में बंधी बछिया पर हमला कर दिया। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है। सोमवार रात करीब दस बजे झन्नापार के मिशुर पंडित के घर बाघ ने बछिया पर हमला कर दिया। बछिया की गर्दन पकड़कर उसे ले जा रहे बाघ को देख लोगों ने पटाखा दगाने के साथ ही आग जलाकर बछिया को बाघ से मुक्त कराया। तीन घंटे तक भाग घर के सामने खेत में बैठा रहा। दो दिन से लगातार बाघ के गांव के अंदर आकर हमला करने से लोगों में खौफ फैला हुआ है। वन विभाग ने बताया कि मामले में कैमरे लगवाए जाएंगे और मौका मुआयना करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...