सीतापुर, सितम्बर 3 -- महोली, संवाददाता। महोली इलाके में दहशत का पर्याय बने बाघ ने एक गाय पर हमला करके उसे घायल कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह खेतों में जा घुसा। बाघ को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है। उधर, ग्रामीणों में वन विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह हाइवे किनारे मौजूद कारीपाकर गांव के मजरा मिर्जापुर में बाघ की मौजूदगी की खबर उस वक्त जंगल में आग की तरह फैल गई जब पालतू गाय पर बाघ ने हमला बोल दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के निवासी मेवा यादव सुबह लगभग छह बजे अपनी पालतू गया को गांव की उत्तर की ओर बांडे के बाहर बांध कर चले गए थे। जिसके बाद वह रोज की तरह अपने काम में लग गए। तभी मेवा की पत्नी सावित्री देवी गाय बांधने वाली जगह पर लगे घूरे पर गो...