लखीमपुरखीरी, नवम्बर 15 -- दुधवा जंगल से निकलकर शिकारी जानवर इन दिनों ग्रामीणों के लिए दहशत का सबब बने हुए हैं। गुरुवार की रात एक बाघ ने दस साल की बच्ची की जान ले ली थी और शुक्रवार को फिर बाघ ने आवारा पशु पर हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। लगातार शिकारी जानवरों के हमलों को लेकर ग्रामीणों में खासा खौफ का माहौल बना हुआ है। बता दें कि तहसील क्षेत्र के कई गांवों में शिकारी जंगली जानवरों से दहशत का माहौल बना रखा है। शुक्रवार को मझगई रेंज के कोठियां गांव के पास बाघ ने एक आवारा सांड को फिर अपना निवाला बना लिया। इसकी जानकारी तब हुई जब ग्रामीण अपने खेत में गन्ना छिलने गए। ग्रामीण रामनिवास राठौर ने बताया कि खेत में जब वह गन्ना छिलने गए तो वहां हड़कंप मच गया। आवारा सांड को बाघ ने निवाला बना लिया था। मौके का दृश्य देख ग्रामीण खौफजदा हो गए। गां...