हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता हल्द्वानी वन प्रभाग के तिकोनिया परिसर स्थित पूर्णागिरी सभागार में मंगलवार को बाघ गणना 2026 को लेकर एक कार्यशाला हुई। इसमें भारतीय वन्य जीव संस्थान (डब्लूआईआई) की सांइटिस्ट डॉ. शिखा बिष्ट ने महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कार्यशाला में हल्द्वानी, तराई केन्द्रीय, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चम्पावत वन प्रभागों के नोडल अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी और फील्ड स्टाफ शामिल रहा। कार्यशाला में कैमरा ट्रैप के माध्यम से बीट-स्तरीय बाघ गणना और खुरदार स्तनधारी वन्यजीवों की गणना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि आगामी बाघ गणना में पहली बार बीट को इकाई मानकर कैमरा ट्रैप लगाए जाएंगे, जबकि शाकाहारी वन्यजीवों की गणना लाइन ट्रांसेक्ट विधि से की जाएगी। प्रत्येक प्रभाग में मास्टर ट्रेनर भी नियुक्त किए गए हैं,...