सीतापुर, सितम्बर 11 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर इलाके में बाघ की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को गांव के बाहर आराम कर रहे युवक को बाघ खींच ले गया था, हालांकि वन विभाग ने बाघ द्वारा युवक को खींचे जाने की बात का खंडन किया है। बुधवार को ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम के द्वारा बाघ की तलाश में घंटों कांबिंग की गई। फिलहाल बाघ को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। बाघ के द्वारा इससे पहले पशुओं को बाघ के द्वारा अपना निवाला बनाया जा चुका है। पिछले दस महीनों से बाघ की दहशत इमलिया सुल्तानपुर इलाके में बनी हुई है। क्षेत्र के रोजहा, ढोलई कलां, विशुनपुर बंजरिया सहित दर्जनों गांवों में बाघ को लेकर दहशत बनी हुई है। आलम यह है कि सूरज ढलते ही लोग अपने अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं।...