लखीमपुरखीरी, अप्रैल 17 -- लखीमपुर। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र में एसटीएफ बरेली और वन विभाग की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से बाघ के 18 नाखून, 17 दांत और हड्डियां बरामद की गई है। वन विभाग इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में एक नेपाल राष्ट्र का नागरिक भी है। दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के डीएफओ सौरीश सहाय ने बताया कि एसटीएफ बरेली और वन विभाग को सूचना मिली की मकनपुर गांव के पास दो संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे हैं। जब उनकी जामा तलाशी ली गई तो उनके पास से बाघ के चार बड़े दांत, 13 छोटे दांत, 18 नाखून व तीन हड्डियां बरामद हुई है। वन विभाग ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम भगाराम निवासी मकनपुर और प्रकाश निवासी कैलाली नेपाल बताया है। आरोपियों के कब्जे से नेपाली मुद्रा भी ब...