सीतापुर, मई 1 -- सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर क्षेत्र में बाघ की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार सुबह खेत में पानी लगाने के पूर्व बीडीसी सदस्य पर बाघ ने हमला कर दिया। शोर गुल सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ पहुंची तो बाघ भाग निकला। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राम सरन वर्मा (52) पुत्र श्रीकृष्ण निवाीस ग्राम निबौरी गुरुवार तड़के अपने खेत में पानी लगाने गए थे। तभी नाले के पास घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए लहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल वन विभाग ने बाघ के द्वारा हमला किए जाने की घटना से इंकार किया। बताते...