सीतापुर, जुलाई 5 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर बाघ ने अपना आतंक फैलाना शुरु कर दिया है। जानवर चराने गए किसान की गाय पर अचानक बाघ ने हमला कर दिए। बाघ के हमले में गाय के शरीर पर कई जख्म हो गए। किसान के शोर मचाने पर बाघ भाग गया। इससे पहले भी बाघ के हमले में किसान की भैस की मौत हो चुकी है। हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है। इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ढ़ोलईकला गांव में एक बार फिर से बाघ की आमद से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। इस बार बाघ के द्वारा गाय पर हमला करके दहशत फैला दी गई है। ढ़ोलईकला गांव निवासी कमलेश के अनुसार वह शुक्रवार को गांव के पश्चिम सरायन नदी के किनारे जानवर चराने गए थे। कमलेश का दावा है कि तभी बाघ के द्वारा उनकी गाय पर हमलाकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया। इससे कु...