हल्द्वानी, फरवरी 14 -- हल्द्वानी। काठगोदाम से हावड़ा के बीच संचालित होने वाली बाघ एक्सप्रेस आज यानि 15 फरवरी (शनिवार) से 20 फरवरी तक निरस्त रहेगी। इज्जत नगर मंडल के सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि बालामऊ रेलवे स्टेशन के यार्ड में नान इण्टरलॉक एवं रिमॉडलिंग कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। डीसीएम शर्मा ने बताया कि 20 फरवरी के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाघ को संचालित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...