लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- दुधवा में बाघों की मौत के मामले में विभागीय स्तर पर जांच तेज हो गई है। लखनऊ से आई वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। प्रधान मुख्य वन संरक्षक केके सिंह, मुख्य वन संरक्षक पीपी सिंहदुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. एच राजामोहन, उपनिदेशक डॉ. रंगा राजू टी के साथ गांव फुलवरिया पहुंचे। इसी फुलवरिया गांव में महिला को हमला कर घायल करने वाली बाघिन को पीट-पीटकर मार डाला गया था। टीम ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। टीम ने वहां गांव वालों और बाघिन के बीच हुए संघर्ष के साक्ष्य जुटाए गए। जांच-पड़ताल के बाद टीम बाघिन के हमले में घायलों के घरों तक पहुंची। घर वालों और ग्रामीणों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए। टीम ने घटना के बाद वनाधिकारियों की भूमिका का भी पता लगाने की कोशिश की।...