पीलीभीत, जून 29 -- बरखेड़ा। गांव अरसियाबोझ के खेतों में शु्क्रवार को ग्रामीणों ने दो शावकों के साथ एक बाघिन को देखे जाने की वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग ने वहां जांच पड़ताल की तो पगचिह्न ट्रेस किए। बाघिन की कोई लोकेशन नहीं मिलने पर देर रात कर्मचारी लौट गए। बाघिन की निगरानी को लेकर शनिवार को खेतों में दो कैमरे लगाए गए हैं। वन दारोगा सुरेश गंगवार ने बताया कि ट्रेस पगचिह्न तेंदुआ के हो सकते है। फिर भी निगरानी के लिए दो सीसीटीवी कैमरा खेतों में लगाए गए है। शनिवार को भी लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी। ग्रामीणों को सावधान रहने को जागरुक किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...