लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- महेशपुर। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के महेशपुर रेंज के बिलहरी बीट के गांव मूड़ा जवाहर मे करीब नौ दिन पहले बाघिन ने एक किसान पर हमला करके घायल दिया था। इस घटना से गांव वालो ने सड़क जाम करके अपना विरोध जाहिर किया था। वन टीम हरकत मे आई और कांबिंग करने के लिए दुधवा से एक्सपर्ट हथिनी सुलोचना और डायना आ गई है। दो एक्सपर्ट डाक्टरों के निर्देशन मे लगातार कांबिंग की जा रही है। गांव के चारो तरफ आठ कैमरे और एक पिंजरा भी लगा है। गौर तलब है कि महेशपुर रेंज के बिलहरी बीट के गांव मूड़ा जवाहर मे 12 अप्रैल को गांव के ही मुन्ना लाल को बाघ ने हमला करके घायल कर दिया था। इस घटना से लोग गुस्से मे आ गये थे और लोगो ने गोला सिकंदराबाद मार्ग जाम करके अपना गुस्सा जाहिर किया था। इस घटना के बाद लगातार रोज रेंजर निर्भय प्रताप शाही अपने निर्देशन मे का...