रांची, अप्रैल 26 -- चान्हो, प्रतिनिधि। बाघवार अकादमी चान्हो में कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए शनिवार को कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का संचालन शिक्षा-समाधान के प्रसिद्ध मार्गदर्शक उपेंद्र कुमार द्वारा किया गया। कार्यशाला का विषय 'सीखने की कला और एक सफल जीवन के लिए आवश्यक जीवन कौशल था। कार्यशाला के दौरान उपेंद्र कुमार ने इन्ट्रैक्टिव गतिविधियों और प्रेरक चर्चाओं के माध्यम से छात्रों को सीखने की नई तकनीक, मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-खोज और करियर मार्गदर्शन जैसे विषयों से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में बाघवार अकादमी के निदेशक अशोक बाघवार ने उपेंद्र कुमार को एक स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...