प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के उपरापट्टी गांव निवासी विजय शंकर यादव का 35 वर्षीय बेटा अरविंद कुमार यादव हरियाणा के गुरुग्राम में रहता था। गुरुग्राम में अरविंद एसडीएम अनुपमा चक्रवती की गाड़ी चलाता रहा। बुधवार रात खाना खाने के बाद वह सोने गया तो उसके सीने में दर्द उठा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अरविंद के रिश्तेदार मनीष यादव ने परिजनों को जानकारी दी। इकलौते बेटे के अचानक मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता विजयशंकर, मां केवला देवी, बहन अनीता, विनीता, पत्नी मनीषा और चार वर्षीय बेटी का रो-रोकर हाल बेहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...