धनबाद, मई 5 -- बाघमारा। बाघमारा बाजार के ठाकुरबाड़ी के समीप रहने वाले मंटू कुमार साव की लाल रंग की पेंशन बाईक चोरी हो गई है। भुक्तभोगी ने इस संबंध में बाघमारा थाना की पुलिस को लिखित शिकायत देकर कारवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस संबंध में मंटू साव ने बताया कि बीते रात वह अपने घर के सामने बाईक संख्या जेएच 10 एके 3262 खड़ा किया था। अहले सुबह देखा तो बाईक वहां नहीं था। अपने स्तर से काफी खोजबीन की परंतु बाईक का कुछ पता नहीं चला। बता दें कि पिछले 10 दिनों में थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना बढ़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...