अमरोहा, नवम्बर 18 -- संभल मार्ग किनारे नगर की अब्दुल्ला कॉलोनी के पास बाग से आम के 12 पेड़ काट लिए। बताया जा रहा है कि रविवार रात किसी वक्त पेड़ों को काटा गया। सोमवार सुबह खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन दरोगा पलटराम ने बताया कि बाग से आम के कई पेड़ काटे गए हैं। कोतवाली में तहरीर दी जा रही है। रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया था। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...