कौशाम्बी, जुलाई 1 -- मजदूर का शव मंगलवार को बाग में फांसी पर लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करारी के म्योहर गांव निवासी हुबलाल सरोज (50) पुत्र कल्लू सरोज मजदूरी करके परिजन की देखभाल करता था। मंगलवार की सुबह गांव के ही अंकुर पटेल के ईंट-भट्ठे के बगल स्थित बाग में पेड़ से हुबलाल सरोज का शव फांसी पर लटकता हुआ मिला। महुआ के पेड़ से गमछा से फांसी लगी थी। ग्रामीणों ने देखा तो भीड़ लग गई। सूचना पर करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह, एसआई विजय शंकर मौर्या मौके पर पहुंचे। हुबलाल के परिजन भी बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे...