लखनऊ, अप्रैल 6 -- रहीमाबाद। रहीमाबाद स्थित आम की बाग में रविवार को मजदूर शैलेंद्र पाल (33) का शव फंदे से लटकता मिला। परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। खडौंहां निवासी शैलेंद्र पाल रविवार दोपहर में बिना बताए घर से कहीं चला गया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने उसका शव गांव में ही स्थित आम की बाग में फंदे से लटकता देख परिवार वालों की सूचना दी। परिवार वालें भागकर पहुंचे तब तक उसकी जान जा चुकी थी। परिवार में पत्नी सविता व तीन बेटे हैं।थाना प्रभारी रहीमाबाद अनुभव सिंह के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...