पीलीभीत, अगस्त 1 -- पूरनपुर। घर से गायब युवक को दूसरे दिन उसी के बाग में फंदा से लटका उसका शव देखा गया। शव होने की सूचना से तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और परिजन भी पहुंच गए। सूचना पर पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद शव को नीचे उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई के रहने वाले ब्रजकिशोर दीक्षित के दो बेटे थे। बड़ा बेटा परिवार सहित बिजनौर में रहता है। छोटा बेटा शिवम (35)घर में ही रहता था। कुछ दिनों से गांव के पूर्व में दिशा में मौजूद आम के बाग के बंटवारे को लेकर बृजकिशोर का भाइयों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर शिवम नाराज था। बुधवार रात अचानक शिवम घर से गायब हो गया। सुबह उसके पिता बृजकिशोर मंदिर जाने के लिए उठे तो शिवम को चारपाई पर न पाकर उन्होंने खोजबीन की। सुबह ब्रजकिशोर परिजनों के साथ कोतवाली पहु...