प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 18 -- नगर पंचायत कार्यालय के बगल बाग में मंगलवार दोपहर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के किसानों ने जब गेहूं की फसल के पास आग जलते देखा तो फसल बचाने के लिए दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची दमकल और नगर पंचायत के टैंकर से आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी के मामले में नगर पंचायत के नौडेरा निवासी प्रेम नारायण शुक्ल ने फ़तनपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि अराजक तत्वों द्वारा आग लगाई है। उन्होंने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...