बिजनौर, जनवरी 10 -- क्षेत्र के गांव तेलीपुरा में बाग के चौकीदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाग के किनारे पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को गांव तेलीपुरा निवासी रतन सिंह 60 वर्ष का शव शनिवार सुबह प्रमोद कुमार के आम के बाग के किनारे मिला। रतन सिंह अपने गांव निवासी प्रमोद कुमार के आम के बाग में चौकीदार के रूप में कार्यरत था। वह बाग में बनी झोंपड़ी में रहकर रखवाली करता था। शनिवार सुबह मृतक का पुत्र हेमराज बाग पर पहुंचा तो उसने अपने पिता का शव बाग के किनारे पड़ा देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा की कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र हेमराज ने थाना नूरपुर में तहरीर देकर घटना के खुलासे की मांग की है। थानाध्यक्ष विकास क...