बागेश्वर, सितम्बर 26 -- बागेश्वर। शिक्षा विभाग के तत्वावधान में यहां आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कपकोट के केदारेश्वर मैदान में ऐठाण संकुल खेलकूद प्रतियोगिता के तहत 400 मीटर दौड़ में मीरा धर्मसतु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बबीता आर्य दूसरे नंबद पर रही। 200 मीटर दौड़ विक्रम प्रथम, जगदीश दूसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर बलवंत सिंह, महिपाल सिंह, मदन खत्री, गोविंद सिंह, बलवंत कपकोटी, सुनीता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...