बागेश्वर, नवम्बर 10 -- सोमवार को एक साइबर ठगी का मामला इंटरनेट मीडिया में छाया रहा। इसमें एक व्यक्ति से 11 हजार रुपये की ठगी की गई। पिछले कुछ महीनों में जनपद में 20 हजार रुपये से अधिक राशि के साइबर फ्राड के मामले सामने आ चुके हैं। चिंता की बात यह है कि अब ठग गर्भवती महिलाओं तथा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को भी निशाना बना रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक संजय साह ने बताया कि अधिकतर मामलों में ठग बैंक अधिकारी बनकर या सिम अपडेट के नाम पर फोन काल करते हैं तथा ओटीपी या लिंक के ज़रिए पैसे ट्रांसफर करवा लेते हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...