बागेश्वर, अगस्त 30 -- सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बागेश्वर के निर्देशन में अगस्त 2025 माह के दौरान जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत अब तक 245 चालान किए गए हैं। चेकिंग के दौरान दो वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया। उनके वाहन परिवहन कार्यालय बागेश्वर में निरुद्ध कर दिए गए और चालकों को कोतवाली के सुपुर्द किया गया। पूरे माह में अब तक 13 वाहन निरुद्ध किए गए हैं। अभियान के दौरान स्कूल बसों, परिवहन निगम की बसों, भार वाहनों और अन्य यात्री वाहनों की गहन जांच की गई। साथ ही रात्रिकालीन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई में बिना हेलमेट चलने पर 38 चालान, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र पर 16 चालान,बिना टैक्स पर 28 चालान,परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर 28 चालान, ओवरलोडिंग पर 11 चालान, ओव...