बागेश्वर, सितम्बर 15 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जन शिक्षण संस्थान बागेश्वर एवं जिला उद्योग केंद्र बागेश्वर के सयुंक्त तत्वाधान में जिला उद्योग केंद्र सभागार बागेश्वर में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया गया। शिविर में अनीता कुमारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोकतंत्र के सार्वभौमिक सिद्धांतों, मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध एवं निवारण) अधिनियम, कानूनी सहायता एवं सलाह विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। चंद्र मोहन प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र बागेश्वर द्वारा उद्योग विभाग द्वारा चलाये जा रहें लाभप्रद योजनाओं के बारे में बताया l त्रिलोक चन्द्र जोशी, रिटेनर अधिवक्ता ने महिलाओं को साइबर क्राइम, लोकतंत्र की भूमिका विषय पर जानकारी दी। नरेन्द्र सिंह खेतवाल ने जन शिक्षण संस्थ...