बागेश्वर, मई 10 -- अपर सचिव अनुराधा पाल ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां भर्ती मरीजों का हाल जाना। स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याएं सुनीं। अस्पताल में व्याप्त गंदगी पर कड़ी आपत्ति जताई। विभाग से इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। पाल ने कहा कि जिले में जल्द ब्लड सप्रेशन यूनिट खुलेगी। इससे लोगों को प्लेटलेट्स के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। पाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी अपर सचिव और डायरेक्टर को जिले आवंटित किए गए हैं। ताकि जिला अस्पताल में जाकर चिकित्सा सुविधाओं का संज्ञान लिया जा सके। आने वाले समय में डेंगू के प्रति जागरूक और तैयारी पूरी हो सके। उन्हें बागेश्वर जिला आवंटित हुआ है। इसी क्रम में वह दो दिन यहां हैं। उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल ...